काशीपुर, जून 11 -- उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देने का अनुरोध किया। इसमें विभाग की ओर से चार जून 2023 को जारी सहायक अभियंता संवर्ग की अंतिम ज्येष्ठता सूची के अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन में अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर तत्काल डीपीसी कराने की मांग की। इससे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था का वर्तमान ग्रीष्म ऋतु एवं आने वाले मानसून के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रमुखता से अनुश्रवण किया जा सकेगा। यहां ललित मोहन, विवेक उपाध्याय, राकेश सिंह और दीपचंद पांडे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...