आरा, दिसम्बर 4 -- तरारी, संवाद सूत्र। जिले के तरारी पशुपालन अस्पताल के निजी वैक्सीनेटर ने गुरुवार को प्रखंड परिसर में बैठक की। अध्यक्षता राधेश्याम प्रसाद ने की और संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित वैक्सीनेटरों ने सरकार की ओर से मानदेय तय करने, दुर्घटना बीमा और राज्यकर्मी की सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया। विकास कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश पर अथक परिश्रम कर हम सब पशुपालकों के घर जाकर पशुओं के विभिन्न रोगों का टीकाकरण करते हैं। टीका देने के दौरान अक्सर पशु नुकीले सींग व पौरों से वैक्सीनेटरों को जख्मी कर देते हैं। तब भी पशुओं को टीका के लिए मात्र दो से चार रुपये मिलते हैं। टीकाकरण के आठ से दस माह बाद राशि दी जाती है। वर्तमान समय में गलाघोंटू व लंगड़ी रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है...