धनबाद, मार्च 12 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। वंचित योग्य लाभुकों को अबुआ आवास मुहैया कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक प्रमुख संगीता महतो के नेतृत्व में एगयारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंसस, वार्ड सदस्य व वंचित लाभुकों ने धरना दिया। प्रमुख संगीता महतो ने कहा कि अबुआ आवास सूची में गड़बड़ी को ले आंदोलन लंबे समय से चल रहा है। आरोप लगाया कि अबुआ आवास के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। जिस कारण कई योग्य लाभुक आवास से वंचित हो गए हैं।डीसी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र देने के बावजूद गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई। तत्कालीन डीसी वरुण रंजन ने भी माना था कि गड़बड़ी हुई है। धरना-प्रदर्शन के बावजूद उनकी मांगों पर पहल नहीं की जाती है तो वे मुख्यमंत्री से मिलेंगी। बता दें कि अबुआ आवास की सूची मांगने के सवाल पर प्रखंड समन्व...