मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ मांगों के समाधान को अनेकों प्रयास कर चुका है। इसके बाद भी नगर विकास विभाग द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इसको लेकर संघ के लोगों में रोष है। महासंघ का कहना है कि मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। नौ अक्तूबर को प्रदेशभर के महासंघ के कर्मचारी लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मुरादाबाद नगर निगम ईकाई में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, राकेश अग्निहोत्री प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गाजियाबाद एवं मुरादाबाद नगर निगम के अध्यक्ष मो.सुबहान सहित वरिष्ठ सफाई कर्मचारी नेता ओमी लाल, राजू भाई अम्बेडकर, आसिफ शादाब, जबर सिंह, वीरेन्द्र सिंह नेगी,रामदास, जय प्रकाश, मोनिस,अनुज कश्यप, हितेश सिंह, रंजीत स...