मधेपुरा, दिसम्बर 31 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने प्रोन्नति और स्थानांतरण की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही से त्रस्त शिक्षक भीषण ठंड में भी आंदोलन करने को विवश हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से नियोजित शिक्षक विभागीय उदासीनता के कारण प्रोन्नति और स्थानांतरण से वंचित हैं। उन्होंने अन्य मांगों की चर्चा कर कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति स्नातक ग्रेड शिक्षक, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कालबद्ध वेतन उन्नयन नहीं किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष भुवन कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक आज तक संघर्ष कर हर सुविधा पाया है। शि...