बिजनौर, अगस्त 21 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धन्यवाद शिक्षकों ने मांगों के निस्तारण की मांग की। बुधवार को जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ की अध्यक्षता तथा जिला मंत्री विनोद कुमार के संचालन में आयोजित धरने पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा शासन से त्वरित गति से समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिला अध्यक्ष गयूर आसिफ ने धरने पर कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने आयोजित किए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन की बहाली, सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 12, 18 तथा धारा 21 की पुनर्स्थापना, तदर्थ शिक्षकों को पुरानी पेंशन, एनपीएस के पैसे का सही आवंटन, ...