समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- ताजपुर। शाहपुर बघौनी वार्ड 6-7 दलित महादलित बस्ती में पहुंच पथ की मांग को ले भाकपा माले कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने अंचल प्रखंड पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा को प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, चांद बाबू, मो. क्यूम, संजीव राय, शंकर महतो, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मनोज साह आदि ने संबोधित किया। बताया कि शाहपुर बघौनी वार्ड 6 7 में आजतक पहुंच पथ नहीं बना है। जिस कारण पुलिस गाड़ी, एंबुलेंस, अग्निशमन आदि का आवागमन संभव नहीं है। बस्ती वासी स्टेट बोरिंग के जीर्णशीर्ण नाले पर बने पगडंडी होकर आवागमन करते हैं। उन्होंने उसी पगडंडी को पहुंचपथ में तब्दील कर देने की मांग की। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के दल...