रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार बुधवार को 12वें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन कर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते वर्ष फरवरी में प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री आवास में मिले आश्वासन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन देते हुए राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जो मानदेय दिया जाता है वह कम है। इसे बढ़ा कर 25 हजार रुपये होना चाहिए। संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रूचिता घई ने बताया कि 7 मार्च 2024 को निदेशालय में हुई बैठक में मानदेय वृद्धि पर विचार के लिए...