लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। बिजली संविदा कर्मचारी दूसरे दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे, जिस कारण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति बे पटरी हो गई। सिकंदराबाद पावर हाउस के अंतर्गत हरी नगर फीडर की लाइन गुरुवार रात 10 बजे टू फेस हो गई थी, हड़ताल के कारण किसी भी कर्मचारी ने उसको अटेंड नहीं किया। शुक्रवार की सुबह को सभी फीडर बंद रहे जिस कारण बिजली संकट बना रहा। सिकंदराबाद पावर हाउस में कुल 24 संविदा कर्मी कार्यरत थे, जिसमें से 12 कर्मचारियों को निकाल दिया गया गया है। यहां पर कुल पांच फीडर बने हुए हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। हरी नगर फीडर से लगभग 60 ग्रामों को बिजली सप्लाई मिलती है। इसके अंतर्गत लगभग दस हजार किस...