मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन के आह्वान पर दवा प्रतिनिधियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। दवा प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदस्यों ने सरकार से जन विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लिए जाने की मांग किया। इस अवसर पर तेज प्रताप तिवारी, राजेश, अखिलेश कुमार, विनीत, जयप्रकाश, जनार्दन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...