साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत संघ कि शनिवार को समाहरणालय के पास मैदान में दिलीप पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हक और अधिकार को लेकर दफादार चौकीदारों का रांची के मोहराबादी मैदान में आगामी 6 दिसंबर को रैली और प्रदर्शन होगा। इसी विषय को लेकर बैठक हुई । बताया गया कि झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार से मांग की जाएगी। झारखंड हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले में बीट से बाहर के लोगों को भी बहाल करने का फैसला आया है । जिला में कहीं भी तबादला किया जा सकता है। हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और इस मसले पर न्याय हो सरकार को इसे देखना चाहिए। चौकीदार जबतक बीट का स्थानीय निवासी नहीं होगा तो...