लातेहार, मई 4 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित प्रभावित बेरोजगार ट्रक मालिक, चालक-उप चालक संघ के द्वारा आगामी 16 मई को 24 सूत्री मांगों को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। उक्त रैली तेतरियाखाड़ कोलियरी के समीप से निकलकर नगड़ा, तसतबार, बड़का बालूमाथ होते हुए चंदवा स्थित सीसीएल ऑफिस पहुंचेगी। इस संबंध में संघ के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि विगत दो माह से तेतरियाखाड़ कोलियरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन के द्वारा इस पर कोई भी पहल नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...