मैनपुरी, नवम्बर 17 -- कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में पर सोमवार को अपनी-अपनी मांगों को लेकर आशा बहू कन्याण समिति, समाज सुधारक न्याय संगठन, भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अंजनी कुमार सिंह को दिया। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह धरना लगातारी जारी रहेगा। सोमवार को आशा बहू कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रेख यादव ने चार सूत्रीय ज्ञापन देते हुए बताया कि आशा संगिनी का बकाया मानदेय शीघ्र दिया जाए। राज्य कर्मचारी का कर्जा दिया जाए। अन्य राज्यों के अनुसार मासिक मानदेय 20 हजार किया जाए। कार्य व जिम्मेादी के अनुरूप प्रोत्साहन राशि में पर्याप्त वृद्धि की जाए। इस मौके पर लक्ष्मी, अनुराधा, रेनू, विमलेश, कमला, बबली, सपना, प्रियंका, मोनू जैन, शिखा राजपूत आदि मौजूद रहीं। समाज सुधारक न्याय सं...