मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता राजकीयकृत शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित प्रोन्नति देने समेत अन्य मांग को लेकर शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मुलाकात की। मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उनके साथ विभिन्न मांगों पर चर्चा की। संघ के प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी ने ई-शिक्षा कोष पर तकनीकी कारणों से शिक्षकों की बाधित वेतन के भुगतान, स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, बीपीएससी क्षिकाओं को मातृत्व अवकाश एवं शिक्षकों को पितृत्व अवकाश का अग्रिम भुगतान, राजकीयकृत शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित कार्यात्मक पद पर प्रोन्नति, शिक्षकों को ईपीएफ खाते में दिसम्बर 2023 एवं अन्य किसी माह का लंबित अंशदान के भुगतान आदि मुद्दे को उठाया। वहीं, डीईओ ने कहा कि इन ...