धनबाद, जून 4 -- सिन्दरी। जेएलकेएम नेता आशीष महतो के नेतृत्व में ग्रामीण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनरतले नुतनडीह और गौशाला के ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर टासरा प्रोजेक्ट में प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद प्रबंधन ने आंदोलनकारियो को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के बाद आंदोलन खत्म हुआ। प्रबंधन ने उनकी सभी भागों को पहल करने का आश्वासन दिया। आंदोलन में काफी संख्या में ग्रामीण थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...