जहानाबाद, जुलाई 14 -- धरना में जिले के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य हुए शामिल ग्राम पंचायतों की छह स्थायी समितियों का गठन आज तक नहीं किया गया है अरवल, निज संवाददाता। शहर स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप जिला वार्ड संघ के द्वारा सोमवार को धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष पासवान एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष इंदल सिंह ने किया। इस धरना में जिले के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में वार्ड सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर वार्ड सदस्यों ने कहा कि विगत दो वर्षों से पंचायत सचिव और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा विभागीय संकल्पों की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के द्वारा 22 जून ...