उत्तरकाशी, सितम्बर 5 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में छात्रों का आमरण अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन की लापरवाहियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने शैक्षणिक ढांचे में शीघ्र सुधार की मांग रखी। तीन दिन से कॉलेज परिसर में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय लगातार परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी कर रहा है। एक ही परीक्षा के दो-दो परिणाम जारी हो जाते हैं। कई बार उत्तम और मेधावी छात्र भी फेल दिखा दिए जाते हैं। किसी विषय में पहले पास दिखाया जाता है, बाद में परिणाम संशोधन में उसी विषय में बैक (अनुत्तीर्ण) ...