रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीए पाठ्यक्रम के छात्रों को बीएससी के विषय आवंटित किए जा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिकायतों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रसंघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में धरना दिया। उन्होंने कहा कि विषय आवंटन में गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। छात्रों ने दूसरी प्रमुख मांग रखते हुए कहा कि रुद्रपुर डिग्री कॉलेज को विश्व...