मुरादाबाद, जुलाई 16 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की जिला इकाई की बैठक बुधवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष हरिशंकर भारती, मंडल मंत्री अरुण कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह ने मांगें पूरी किए जाने की मांग की। बैठक के बाद राज्य कार्य समिति सदस्य विमलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय को एक संबंधित एक ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर डॉ. विशेष शर्मा, अभय गुप्ता, जितेंद्र सिंह, नासिर हुसैन, जाबिर हुसैन, अमित कुमार देवल, मेजर शिवकुमार, प्रमोद सिद्धू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...