रुद्रपुर, जुलाई 13 -- किच्छा, संवाददाता। वेतन कटौती व पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने पर परेशान चीनी मिल श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गन्ना मंत्री ने उन्हें वेज बोर्ड कमेटी के शीघ्र गठन का भरोसा दिया है। प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री का आभार जताया। पिछले एक महीने से चीनी मिल के श्रमिक अपनी वेतन संबंधी मांग को लेकर ड्यूटी पूरी करने बाद शाम पांच चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को चीनी मिल श्रमिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सितारगंज में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से निवास स्थान पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। श्रमिक नेता मनोज कुमार ने सौरभ बहुगुणा को श्रमिकों की वेतन कटौती और पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिलने के विषय में बताया। मनोज कुमार ने बताया कि गन्ना मंत्री ने उन्हें भरोसा ...