फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को बीके अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक काल रिबन बांध ओपीडी में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। वहीं बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे और गुरुवार पंचकूला स्थित स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्यालय का घेराव किया था। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. सुशील अहलावत एवं प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. मान सिंह ने बताया कि प्रदेश में करीब 13 वर्षों से सीधे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती पर रोक थी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे एसएमओ की सीधे तौर पर भर्ती को गलत माना था और यह चिकित्सा अधिकारियों के साथ नाइंसाफी बताकर रोक लगाई थी। अब स्वा...