देहरादून, नवम्बर 17 -- श्रीनगर। गढ़वाल विवि में छात्र हितों से जुड़ी मांगों को मनवाने को लेकर आइसा ने सोमवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। बिड़ला परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में वाईफाई सुविधा सुचारू रूप से संचालित किए जाने, विश्ववि‌द्यालय के दोनों पुस्तकालयों के रीडिंग रूम की समय-सीमा बढ़ाकर सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक की जाने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संघ उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल के चल रहें हस्ताक्षर अभियान में छात्रों ने बढ़ चढ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान शिवांक नौटियाल ने बिड़ला व चौरास परिसर के पुस्तकालयों में हीटर की व्यवस्था किए जाने, पुस्तकालयों में पर्याप्त संख्या में एक्सटेंशन प्लग व बोर्ड उपलब्ध कराए जाने, बिरला व चौरास परिसर के शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाने और विश्ववि‌द्यालय के दोनों पुस्तकालयों के रीडिंग ...