मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय में ग्राम प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री के नाम विकासखंड अधिकारी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। पिछले दिनों शासन में ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक आदेश जारी किया था, जिसमें सभी को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के अलावा अन्य कार्यों के कराए जाने की दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को विकासखंड अधिकारी ज्योति चावला को मुख्यमंत्री के नाम विज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि शासन ने जो ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए है वह पूरी तरह से गलत है। ग्राम सचिवो को अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में होते हैं। एक ग्राम सचिव पर 5 से 6 गांव आते हैं जिनमें वह सुबह ही निकल जाते हैं और अपने ड्यूटी में लग जाते हैं। ग्राम सचिव सरकार की 29 से अधिक योजनाओं के बारे में काम कर रहे...