बक्सर, जून 25 -- सभा 16 सूत्री मांगों को पूरा करने पर आवासकर्मियों ने दिया जोर कर्मियों का पदनाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांग फोटो संख्या-21, कैप्सन- बुधवार को किला मैदान में नारेबाजी करते ग्रामीण आवास सहायक। बक्सर, निज संवाददाता। ग्रामीण आवास कर्मियों ने सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बुधवार को नगर के किला मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पर्यवेक्षक मुकेश भारती और रवि कुमार ने संयुक्त रूप से की। जबकि, मंच संचालन उमेश कुमार राणा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अजय गिरी, राजेश कुमार, शंकर प्रसाद, राकेश कुमार, अरूण कुमार, दिलीप वर्मा, प्रभाशंकर मिश्रा, राजेश राम, अजीत मिश्रा, अर्जुन दूबे, बबन राम एवं संजीव कुमार ने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने मानदेय का सम्मानजनक पुनरीक्षण करने, राज...