धनबाद, जून 11 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा के विभिन्न श्रमिक कॉलोनियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति , खदान का पानी सप्लाई, क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या, मैन्युअल लोडिंग , समुचित विस्थापन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन से सम्बद्ध असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले लोगो ने पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौरा फोर ए पेंच का कार्य बंद कर दिया। प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की।, करीब दो घंटे के बाद प्रबंधन से मिले आश्वाशन के बाद पुनः ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गया। मौके पर बंद समर्थकों ने कहा कि भौंरा के जहाज टांड़ बस्ती के करीब 2000 से अधिक लोगों को सामने पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी तरह भौरा 6 नम्बर, 16 नम्बर, 7 नम्बर, भौंरा बाजार में पेयजल की घोर किल्लत है। इसे प्रबंधन दूर करे। ...