देवघर, मई 20 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर के ग्रामीण व बेरोजगार युवकों द्वारा सोमवार को अपनी मांगों को लेकर दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप जाने वाले वाहनों को रोका गया। इससे करीब घंटे भर तक ओबी ढुलाई का काम ठप रहा। बाद में ईसीएल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने एवं प्रबंधन से वार्ता कराने के आश्वासन पर सभी शांत हुए। इसके बाद ओबी ढुलाई का काम शुरू किया गया, जिससे परिचालन सामान्य हुई। इस संबंध में ग्रामीण आदिनाथ मरांडी, निर्मल मरांडी, मंगल मरांडी आदि ने कहा कि तुलसीडाबर पैच एवं आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा उठाव किया जा रहा ओबी को डंप गिराने से पूर्व प्रबंधन द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि यहां के बेरोजगार युवकों को कंपनी में काम दिया जाएगा। साथ ही तुलसीडाबर में ही कोल डंप भी...