सीवान, जुलाई 4 -- गुठनी। कांग्रेस पार्टी ने गुठनी थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। इससे पूर्व तेनुआ मोड़, गुठनी स्थित कांग्रेस भवन से निकला प्रतिरोध मार्च निकाल गुठनी थाने के समीप सभा में तब्दील हो गया। सुशीला देवी को न्याय दो, सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला सजा दो, 25 लाख रूपये मुआवजा दो, माइक्रो फिन कम्पनियों के द्वारा गरीबों का शोषण बंद करो आदि नारे लगाते प्रतिरोध मार्च में शामिल लोग गुठनी थाने पहुंचें। जहां प्रतिरोध सभा किया,थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधिमंडल बुलाए जाने पर देर होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटों नारेबाजी की एवं प्रदर्शन जारी रहा। बाद में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, अशोक सिंह, जव...