बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अगुवाई में अपने मांगों के समर्थन में गरजे। इसके बाद डीएम स्तर से नामित नायब तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह व प्रभारी बीएसए विनोद त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षक संकट के दौर से गुजर रहा है। हर रोज मनमाने आदेश जारी होने के साथ ही धीरे-धीरे सारे अधिकार छीन लिए जा रहे हैं। शिक्षकों की मांगे यदि नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा और जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ पूरे प्रदेश के शिक्षक एकजुट हैं। शिक्षकों...