बुलंदशहर, मई 26 -- नरसेना। ऊंचागांव में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा ने विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया। ऊंचागांव विद्युत उपकेन्द्र पर क्षेत्रिय किसान सभा के कार्यकर्ताओ ने किसानों की समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान माक्र्सवादी क्मयुनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री जंगवीर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार बिजली का नीजिकरण करके किसानों और ग्रामीणों के साथ धोखा कर रही है। छोटे छोटे दुकानदार मंहगी बिजली नही चला पायेगे। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पांच सूत्रिय ज्ञापन में बिजली की सप्लाई 18 घंटे सुनिश्चित की जाये, आंधी बरसात से खराब हुए टांस्फार्मरों और लाइनों को तुरन्त ठीक कराया जाये, सप्लाई कटौती बन्द की जाये मांगो को रखा। किसानों की टयूबैलों व घरेलू उपभोग्ताओं के कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने बंद कि...