कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली और बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर, भागलपुर प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से लिए जा रहे निर्णयों के खिलाफ मंगलवार को पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) कर्मियों ने एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल किया। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बने कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिकों और कर्मियों ने वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मृणाल वर्मा के नेतृत्व में हड़ताल में भाग लिया। कर्मियों ने समान वेतनमान, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन-ग्रेच्युटी जैसी सेवानिवृत्ति सुविधाओं की मांग उठाई। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्रों के उन्नयन के लिए बनी आरएस परोदा कमिटी की सिफारिशों को किसानों और कर्मियों के हित में जल्द लागू करने की जोरदार मांग की। 9 प्रतिशत कृष...