गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गिरिडीह। 18 सूत्री मांगों को लेकर अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें वर्षो से बंद छात्र संघ चुनाव सहित कई मांगें शामिल थी। अभाविप के कृष्णा त्रिवेदी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने विश्‍वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अठरह सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा है। जिसमें विगत कई वर्षों से बंद छात्रसंघ चुनाव को पुनः से शुरू करने, विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी के घोर कमी को दूर करने, विवि और विवि के अंदर महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स (बीसीए, बीएमएलटी) की लैब की कमी को जल्द पूरा करने, एनईपी 2020 के तहत सभी महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था जल्द से ज़ल्द करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। बताया कि इस...