मैनपुरी, नवम्बर 26 -- अखिल भारतीय किसान सभा ने मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की है कि कपास पर आयत शुल्क हटाने की अधिसूचना को तत्काल रूप से वापस लिया जाए। किसान आत्महत्या पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए। एफटीए स्वीकार नहीं, जो कृषि और किसानों के कल्याण को नुकसान पहुंचा रही है। 60 वर्ष से ऊपर सभी किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए। देश में चल रही यूरिया खाद की किल्लत को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाए। किसानों का एक लाख रुपये तक का केसीसी सभी बैंकों से माफ किया जाए। मांग न पूरी होने पर किसान सभा बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुकुट सिंह, मुनेश कुमार, जगवीर सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...