आजमगढ़, मई 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। किसान महासभा ने किसानों के हितों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के क्रम में मंगलवार को कलक्ट्रेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि भारत अन्न का कटोरा कहा जाता है, लेकिन इस कटोरे को भरने वाला अन्नदाता आज अपनी सरकार की नीतियों से उपेक्षित महसूस कर रहा है। सरकार को पूजीपतियों का नुकसान दिखता है, लेकिन कर्ज में डूबे किसानों की आत्महत्या नहीं दिखता। किसान जिस दिन अपने मूल कृषि दायित्वों से मुंह मोड़ लेगा, उस दिन त्राहि-त्राहि मच जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी, एमसपी की गारंटी, दस हजार बुढ़ापा की पेंशन, महंगी बिजली, गन्ने का भुगतान, सिंचाई के ...