दुमका, नवम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आव्हान पर बुधवार को किसान आन्दोलन के 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुराना समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मुख्य मांगों में किसानों के फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, किसान आन्दोलन के साथ मोदी सरकार के लिखित फैसला को शीघ्र लागू करने, मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड रद्द करने, हाथियों सहित जंगली जानवरों के आतंक से किसानों को निजात दिलाने, जबरन जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने, किसान विरोधी बीज विल वापस लेने, सर्वाधिक निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी, खनिज संपदा, जल, जंगल, जमीन पर कारपोरेट लूट पर रोक लगाने, बिजली में स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, झारखंड में घोषित एमएसपी 24 रुपए के बजाय 16 रुपए में धान खरीदी पर रोक लगाने, पंचायत स्तर पर धान खरीद क्रय...