बरेली, मई 21 -- भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम ने किसानों की समस्याएं निस्तारण करने का भरोसा दिया है। मंगलवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह यादव तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि फरीदपुर में बुखारा रोड की पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने सर्विस लेन नहीं बनाई है। जिससे लोग आवागमन से परेशान हो रहे हैं। स्कूल जाने वाली छात्राएं गड्ढों में तब्दील सड़क पर गिरकर चोटिल हो रही हैं। कार्यकर्ताओं ने बच्चों के सिलेबस की किताबों पर कमीशनखोरी के आरोप की शिकायत की।...