लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- धान खरीद की खुली बोली मंडी में करवाने सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कई किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ मिल और बिचौलिए खुलेआम किसानों से सरकारी मूल्य से कम पर धान खरीद रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लंघन भी हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मंडियों में धान की खुली बोली शुरू करवाने, धान में नमी के अनुसार उचित मूल्य दिए जाने, 2 किलो करदा व नगदी पर सीडी बंद करने, जिले में खाद्य की पर्याप्त उपलब्धता और मंदिरों में लगे धन करें केदो पर खरीद चालू किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...