बिजनौर, अगस्त 14 -- मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में कलक्ट्रेट घेर लिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने ट्रैक्टर खड़े कर दिए। भाकियू जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि किसानों का धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। जिले में किसानों का उत्पीड़न अब नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की वार्त हुई, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन सकी। जिसके बाद कलक्ट्रेट में अनिचितकालीन धरना शुरू हो गया। बुधवार सुबह से ही किसान रशीदपुर गढ़ी चौराहे पर इकट्ठा होने शुरू हो गए। बड़ी संख्या में किसान सैकड़ों ट्रैक्टर से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। सबसे पहले किसानों ने चकबंदी कार्यालय पर पहुंचकर तालाबंदी कर दी। जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने धरने पर कहा कि जब...