हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के किसानों ने दूसरे दिन सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय ज्वालापुर में मुख्य गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने अपने साथ जिला गन्ना अधिकारी कपिल मोहन को भी बैठा लिया और किसी भी कर्मचारी को कार्यालय नहीं जाने दिया। भक्तनपुर के किसान गुरुवार सुबह सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पहुंच गए। किसानों का आरोप है कि जो काम एक दिन में होना था, उसे जबरदस्ती लटकाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि एक सप्ताह से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ रहा है। बुधवार को सहायक गन्ना आयुक्त के सामने कार्यालय में तालाबंदी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...