बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर, निज संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक सदर प्रखंड के बरुना में जिलाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक संघ द्वारा लिए गए निर्णय साथ ही बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दिशा-निर्देश पर एक फरवरी को शिक्षक काली पट्टी लगाकर नई पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध करेंगे। साथ ही, समाहरणालय में दिशा की बैठक में सांसद सुधाकर सिंह, एमएलसी जीवन कुमार, विधायक संजय कुमार तिवारी, अजीत कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को जोरदार ढंग से रखने पर उन्हें धन्यवाद दिया गया। जिले के विद्यालयों में जुलाई 2024 के निरीक्षण की कार्रवाई जनवरी 2025 में होने पर आपत्ति जताई गई। वहीं, 460 मध्य विद्यालयों में किसी में भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं। जिले में एक भी मध...