खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने शुक्रवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला। कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा सहित वेतनमान देने की मांग की जा रही है। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले जिला इकाई के विभिन्न विभागों में कार्यरत बड़ी संख्या में कर्मी अपनी मांगों को लेकर गत तीन दिनों से आन्दोलित हैं। जिसमें तीसरे दिन कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान दिलाने की कोशिश की। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। कार्यपालक सहायक स्वर्णिम प्रभात, मुकेश कुमार, स्नेहा कुमारी, विनित कुमार, संजय राय, अमरजीत, राश्ेान, विजय, हीटलर, सचिन सहित अन्य ने कहा कि हमारी मांगे जायज है। सरकार को इसे पूरी करनी चाहिए। कहा कि पूर्व ...