कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कार्यपालक संघ ने बेसा के नेतृत्व में सांकेतिक रूप से समाहरणालय के समीप धरना दिया गया l अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने की l कार्यपालक सहायकों की लम्बित मांगों को प्रमुखता से उठाया गया l सचिव अभिषेक पाठक ने कहा कि मांगों को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया l सकरात्मक पहल किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद संघ ने अपने चरणबद्ध आंदोलन को वापस ले लिया था l लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया l सात सितंबर को सभी मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में धरना दिया गया है l 10 सितंबर के बाद किसी भी कार्य दिवस में कार्यपालक सहायक सामुहिक हड़ताल पर रहेंगे l मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा l इस अवसर पर विभिन्न विभागों के का...