लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन चल रहा है। सोमवार को भी अनशन पर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बैठे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव शिव भगवान क्रमिक अनशन पर पहुंच कर आरपार की लड़ाई की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकताओं को झुकने की जरूरत नहीं है आवश्यकता पड़ी तो यह मामला बहुत आगे तक ले जायेंगे l जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रशासन अगर हमारी मांगों को लेकर गंभीर न हुआ तो प्रदर्शन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़ फोड़ को लेकर आज 22 दिन बीत चुके हैं। अभी तक प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। रवि तिवारी ने बताया कि अनशन पर पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, अन्नू मिश...