पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने सम्मानजनक वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वर्षों से विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करने के बावजूद कर्मचारियों की सेवा शर्तें तय नहीं की गई हैं। अत्यंत कम वेतन से परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यों के साथ-साथ चुनाव जैसे अतिरिक्त कार्यों की जवाबदेही भी कर्मचारी निभाते हैं, लेकिन 2013-14 में वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद आजतक लागू नहीं हुआ। इसी कारण संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारा...