बेगुसराय, जुलाई 10 -- बीहट, निज संवाददाता। बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदामों में कार्यरत मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य कई मांगों को लेकर 9 जुलाई से बेमियादी हड़ताल शुरू की है। बरौनी प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम के समीप गुरुवार को मजदूरों ने धरना दिया तथा अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। सरदार जयजयराम पासवान तथा अजय महतो के नेतृत्व में मजदूरों ने लोडिंग तथा अनलोडिंग कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। गोदाम में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि एक ओर जहां उनलोगों का पांच महीने का मजदूरी भुगतान बकाया है, वहीं दूसरी ओर हस्थालन की अंतर राशि का भुगतान वर्ष 2012 से ही लंबित है। इतना ही नहीं, ईपीएफ की राशि भी सुचारू रूप से जमा नहीं हो रही है। बाध्य होकर गोदामों में कार्यरत मजदूरों ने ऑल फूड एंड अलाईड श्रमिक यूनियन के ब...