पीलीभीत, मई 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। उतर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघके जिलाध्यक्ष देवेन्द्र अस्थाना के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांग को लेकर डीएम और सीएमओ को ज्ञापन दिया। उपमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मांगों के निस्तारण की मांग की है। इसके साथ ही निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में म्युचुअल स्थानांतरण तत्काल लागू करने, संविदा कर्मचारियों के लिए ईपीएफ, ग्रेड पे और डीए का निर्धारण करना, एनएचएम में 7 , 10 ,15 व 20 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस दिया जाए। आरसीएच, एमसीटीएस, एचएमआईएस,कंप्यूटर ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन करना,एचआरए का लाभ दिया जाए। स्वास्थ्य बीमा ला...