गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम। मांगों को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कर्मचारियों ने मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में धरना दिया। इसके बाद एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया जाता है तो आंदोलन चलाया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। सुबह 10 बजे सेक्टर-14 स्थित एचएसवीपी कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गए। इन कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार और एचएसवीपी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कर्मचारी नेता रामनिवास ठाकरान ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती कर्मचारियों के रोजगार की कोई गारंटी नहीं है। इन्हें नौकरी की सुरक्षा दी जाए। एचकेआरएन के माध्...