कानपुर, सितम्बर 26 -- कानपुर। ईपीएस-95 ऑल इंडिया राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर शुक्रवार को ईपीएफओ कार्यालय के बाहर धरना और सभा की गई। लंबे समय से मांगों को लेकर हो रहे आंदोलन पर मिल रहे आश्वासन के अलावा अमल न कराए जाने से पेंशनर्स नाराज हैं। प्रांतीय अध्यक्ष ओमशंकर तिवारी और राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। ईपीएफओ गेट पर अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में सभा हुई। ओमशंकर तिवारी ने कहा कि हमारी प्रमुख चार सूत्री मांगें हैं, जिनको लेकर आंदोलन हो रहा है। न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर साढ़े सात हजार रुपये और महंगाई भत्ता दिए जाने, रिटायरमेंट पर पति-पत्नी को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, हायर पेंशन का लाभ बिना भेदभाव सभी को देने, योजना में शामिल न होने वालों को शामिल कर उनहें पांच हजार रुपये...