कौशाम्बी, मार्च 5 -- विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। कार्यकत्रियों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार का बजट अहितकारी है। आशा कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष गीतांजलि यादव ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। इसके बाद भी प्रदेश की योगी सरकार ने बजट 2025 में उनकी अनदेखी की है। सालों से लंबित किसी एक भी मांग पर विचार नहीं किया जाए। कहा कि इस बजट की जितनी मुखालफत की जाए, कम ही है। सौंपे गए ज्ञापन में आशाओं ने न्यूनतम वेतनमान व सुरक्षा प्रदान करने, वर्षों से लंबित प्रोत्साहन राशियों का भुगतान करने, बेगार में लिए जाने वाले कार्यों का मेहनताना देने, कम्प्यूटर से जुड़ा काम नहीं लिए जा...