लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों को लक्ष्य तक पहुंचाने वाली आशा कार्यकत्रियों को मार्च महीने से मानदेय नहीं मिला है। जिसको लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां बिलोबी प्रांगण पहुंची। जहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सात सूत्रीय सौंपा। आशा कार्यकत्रियों ने मांग करते हुए कहा कि कितनी महंगाई के दौर में आज भी उन्हें दो हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब मानदेय दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मानदेय की जगह 27 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब वेतन दिए जाने, कोविड योगदान का केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से लंबित भुगतान करने, आयुष्मान और गोल्डन कार्ड बनवाने में योगदान के लिए प्रोत्साहन राशि मिलने और सड़क दुर्घटना में जान गवाने पर मृतक आश्रितों को...