शामली, अक्टूबर 16 -- शामली। गुरुवार को आशा कार्यकत्रियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ कार्यालय से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर अपनी नाराजगी जताई। बाद में आशा कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम सत्येंद्र सिंह को सौंपा। आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना कर रही हैं। इसके बावजूद विभागीय स्तर पर उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने वेतनवृद्धि की मांग की। कहा कि वर्तमान में उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जाता है, जबकि कार्यभार अत्यधिक है। ऐसे में आशा कार्यकत्रियों को कम से कम 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाज और विभाग में आ...